रायगढ़

महाविद्यालय खरसिया में पालक शिक्षक सम्मेलन
20-Jul-2022 4:22 PM
महाविद्यालय खरसिया में पालक शिक्षक सम्मेलन

खरसिया, 20 जुलाई। शासकीय महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरसिया में गत दिनों पालक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। गूगल मीट के माध्यम से 100 से अधिक छात्रों के पालकों ने ज्वाइन किया। डॉ. रमेश टण्डन की अध्यक्षता में पालकों ने अमूल्य सुझाव भी दिए।

प्रो. मनोज साहू आई क्यू ए सी समन्वयक की पहल से संयोजक प्रो. एम एल धीरही ने भी पालकों को सम्बोधित किया। प्रो. शिवाकांत इजारदार के मंच संचालन में छात्रा प्रीति सतनामी ने बाहर तरफ पेयजल की व्यवस्था का सुझाव दिया।
प्रो. सरला जोगी ने इसका समुचित जवाब दिया, जिसे छात्रा रागिनी के पालक भूपेन्द्र ने स्वागत किया। बी एस सी द्वितीय वर्ष के छात्र मिथलेश एवं संजू ने महाविद्यालय में लागू होने वाले समान गणवेश की व्यवस्था को अपने पालकों की तरफ से बहुत अच्छा बताते हुए इसके लिए कालेज प्रशासन का धन्यवाद किया। छात्रा श्रद्धा बी एस सी अंतिम वर्ष ने अध्ययन कक्ष की समस्या बताई, जिसे डॉ. टण्डन ने समाधान किया। छात्र रूपेन्द्र ने अध्ययनकक्ष में छात्र फर्नीचर की स्थिति के बारे में बताया।


अन्य पोस्ट