रायगढ़

कांग्रेसी नेता व कारोबारी के सूने घर का ताला टूटा
18-Jul-2022 5:19 PM
कांग्रेसी नेता व कारोबारी के सूने घर का ताला टूटा

नगदी व जेवर सहित 40 लाख की चोरी

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 जुलाई। 
शहर के जूटमिल पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पार्क सिटी कॉलोनी से कांग्रेसी नेता किरण पंडा के घर कल देर रात अज्ञात चोरों के द्वारा 35 से 40 लाख की चोरी की जानकारी मिली है।  कांगे्रसी नेता किरण पंडा अंचल में संचालित मम बिसलरी के मालिक भी हैं।  सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और कॉलोनी परिसर और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

पुलिस के अनुसार घटना कल देर रात की बताई जा रही है। घर के सूनेपन का फायदा उठाकर चोरों ने घर का ताला तोडक़र इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी की मानें तो चोरी की इस बड़ी वारदात में चोरों ने कांग्रेसी नेता के घर से करीब 16 लाख रूपये नगदी और 30 तोले से ऊपर के सोने के गहनों से हाथ साफ किया है।

सूत्रों से मिल रही जानकारी की मानें तो चोरी की इस बड़ी वारदात में चोरों ने कांग्रेसी नेता के घर से करीब 16 लाख रूपये नगदी और 30 तोले से ऊपर के सोने के गहनों से हाथ साफ किया है।
फिलहाल सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और कॉलोनी परिसर और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
 


अन्य पोस्ट