रायगढ़

महिला से गैंगरेप, 3 पर जुर्म दर्ज, जांच
18-Jul-2022 4:24 PM
महिला से गैंगरेप, 3 पर जुर्म दर्ज, जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया,  18 जुलाई।
रायगढ़ जिले के खरसिया विकासखंड के जोबी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। महिला को घर के आंगन से तीन आरोपी उठाकर खेत में ले गए और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक 26 वर्षीय पीडि़ता जोबी चौकी क्षेत्र में रहती है। बताया जा रहा है कि पीडि़ता 13 जुलाई की रात करीब 10 बजे अपने घर के बाहर बाथरूम के लिए निकली थी, तभी जोबी चौकी क्षेत्र के ही तीन आरोपी उसे दबोच लिए और उसका मुंह दबा कर उसे उठाकर गांव से दूर खेत में ले गए। इसके बाद आरोपियों ने बारी-बारी से उससे रेप किया।

आरोपियों ने यह बात किसी को बताने पर पीडि़त सहित पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। जिससे पीडि़ता काफी डर गई और चुप रही। जिससे आरोपियों का हौसला बढ़ता गया। ऐसे में वह थाने पहुंची और आप बीती पुलिस को बताई।

घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पीडि़ता को महिला अधिकारी से बयान के लिए रायगढ़ भेजा है।


अन्य पोस्ट