रायगढ़

सत्तीगुड़ी चौक में दूसरे दिन ट्रैफिक पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
17-Jul-2022 4:37 PM
सत्तीगुड़ी चौक में दूसरे दिन ट्रैफिक पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

नाबालिग चालकों व अभिभावकों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 जुलाई।
शहर भीतर तेज रफ्तार कार की चपेट में आए बुजुर्ग की मौत के बाद यातायात पुलिस ने सक्तिगुड़ी चौक में आज सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस कार्रवाई से नगर में हडक़ंप मच गया। सडक़ दुर्घटना को रोकने यातायात पुलिस की इस पहल से कई लोग भागते नजर आए। कोई मोबाइल में बात करते हुए पकड़ा गया तो कोई तीन सवारी यात्रा करते हुए पकड़ा गया।

ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष रुप से नाबालिग वाहन चालक, तीन सवारी, व मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल जब्त कर नाबालिग वाहन चालकों के अभिभावक को बुलाकर समझाइश दी गई। इस दौरान नाबालिग बच्चों व उनके अभिभावकों का जमावड़ा लगा रहा। ट्रफिक पुलिस ने पलकों से कहा कि बच्चों को बाइक देकर उनका कैरियर एवं भविष्य खतरे में न डालें, उन्हें साइकिल से कोचिंग और स्कूल भेजें।
खबर लिखे जाने तक पांच नाबालिगों को ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चलाते हुए पकड़ा है और उनके अभिभावकों को बुलाकर यातायात थाने भेजा है।  
 


अन्य पोस्ट