रायगढ़

ट्रैक्टर-बाईक में भिड़ंत, एक मौत
16-Jul-2022 5:11 PM
ट्रैक्टर-बाईक में भिड़ंत, एक मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 जुलाई। 
ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार एक युवक को जोरदार ठोकर मार दी। इस घटना में बाईक सवार की घटना स्थल पर ही  मौत हो गई। उक्त घटना भूपदेवपुर थाना क्षेत्र की है।  
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जबलपुर क्षेत्र के पास एक ट्रैक्टर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एडु छाल के रहने वाले इरफान खान पिता अब्दुल रहमान खान उम्र 34 साल एवं एक अन्य युवक को जोरदार ठोकर मारी दी। इस घटना में जहां इरफान खान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं एक अन्य युवक को गंभीर अवस्था एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल खरसिया में भर्ती कराया गया है।
 


अन्य पोस्ट