रायगढ़

घर घुसकर महिला से रेप, गिरफ्तार
14-Jul-2022 4:55 PM
घर घुसकर महिला से रेप, गिरफ्तार

रायगढ़, 14 जुलाई। बरमकेला पुलिस द्वारा रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी के विरूद्ध  सुबह स्थानीय महिला पिछले माह 3 तारीख को घर घुसकर डरा धमकाकर रेप करना बताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता ने बताया कि घटना दिनांक रात करीब 11-12 बजे के बीच आरोपी पुरूषोत्तम सिदार (32) दीवाल फांदकर घर के अन्दर आया और बिस्तर में बलपूर्वक रेप किया और धमकाया गया कि किसी को इस संबंध में बताओगे तो तुम्हें व तुम्हारे परिवार को जाने से मार दुंगा। लोक लॉज से महिला घटना को नहीं बताई जिस कारण आरोपी को बल मिल गया। महिला बताई कि घटना के बाद पुरूषोत्तम हमेशा घर के बाहर पीछा करता है। इसे डर है कि आरोपी द्वारा फिर गलत काम न कर दे जिस पर अपने पति को बताई और रिपोर्ट दर्ज कराया गया।

थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक एल.पी. पटेल द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल आरोपी के दबिश देकर आरोपी पुरूषोत्तम सिदार (32) को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट