रायगढ़

भाई व मौसा ने मिलकर शादी अटकाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 जुलाई। रिश्ते में भाई और मौसा के द्वारा आपस में मिलकर शादी अटकाने से क्षुब्ध युवक के द्वारा जहर पीकर जान दे देने के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना केडार अन्तर्गत ग्राम खजरी का गिरधर साहू 19 जून को कीटनाशक का सेवन कर लिया था , जिसे घरवाले सारंगढ़ अस्पताल लेकर गये, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में थाना केडार में मर्ग कायम कर जांच दौरान मृतक के परिवारवालों और गांव के लोगों का कथन लेकर थाना प्रभारी केडार उपनिरीक्षक झामलाल मार्को द्वारा जांच किया गया जिसमें पाये कि गिरधर साहू (मृतक) का समीप के गांव की सजातीय लडक़ी के साथ दो साल से प्रेम संबंध चल रहा था। 11 जून को लडक़ी के घरवाले दोनों को एक साथ देखकर गिरधर को डांट फटकार कर मारपीट किया तब गिरधर साहू लडक़ी से शादी करूंगा कहकर अपने घरवालों को अपनी पसंद बताकर लडक़ी के घर शादी की बात करने भेजा था। दोनों की शादी को लेकर लडक़ा-लडक़ी के माता-पिता की सहमति बन ही रही थी कि लडक़ी के भाई और मौसा शादी से इंकार किये और लडक़े को लेकर कई तरह की बातें किये, जिससे बात आगे नहीं बढ़ी और लडक़ी के घरवाले शादी से इंकार कर दिए, जिससे गिरधर साहू क्षुब्ध होकर कीटनाशक जहर पीकर आत्माहत्या कर लिया। मर्ग जांच पर लडक़ी पक्ष के रिस्तेदार पर लडक़े को प्रताडि़त कर आत्महत्या के लिये मजबूर किये जाना पाये जाने पर धारा 306 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लडक़ी के भाई और मौसा के विरूद्ध अपराध घटित करने का पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।