रायगढ़

महापौर व आयुक्त को ज्ञापन, अमृत मिशन से जोडऩे लगाई गुहार
रायगढ़, 12 जुलाई। शहर में पिछले कई माह से अमृत मिशन योजना के तहत पाईप लाईन बिछाने का काम जारी है। कई वार्डो में पाईप लाईन बिछाने का काम पुरा हो गया है तो कई वार्डो में इसकी बोहनी तक नहीं हुई है। ऐसा ही एक वार्ड है शहर का लक्ष्मीपुर वार्ड जहां के मोहल्लेवासी पिछले कई दिनों से पानी की एक-एक बूंद के लिये तरस रहे हैं।
इन मोहल्लेवासियों ने आज महापौर और आयुक्त से मिलकर उनके वार्ड को भी अमृत मिशन योजना से तत्काल जोडऩे गुहार लगाई है।
महापौर आयुक्त और शहर विधायक प्रकाश नायक को सौंपे गए ज्ञापन में वार्ड नं. 5 लक्ष्मीपुर के रहवासियों ने कहा है कि उनके वार्ड में अब तक अमृत मिशन योजना के तहत पाईप लाईन बिछाने का काम शुरू नहीं हो पाया है, जिसकी वजह से पूरे वार्ड में एक मात्र बोर के माध्यम से पानी का सप्लाई किया जाता है। उक्त बोर बार-बार खराब होनें और पानी का पे्रशर नही होनें के कारण कई घरों में अमूमन पानी नही पहुंच पाता। इसी वजह से वार्डवासी काफी समय से पेयजल और निस्तारी के लिये पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। वार्डवासियों का यह भी कहना है कि मोहल्लेवासी अब तक निरंतर निगम द्वारा आरोपित जल कर का नियमित भुगतान करते आ रहे हैं। ऐसे में नियमित जल आपूर्ति की जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की बनती है, मोहल्लेवासियों ने अपने वार्ड में जल्द से जल्द अमृत मिशन योजना के तहत पाईप लाईन बिछाने तथा लोगों के घरों तक इसका कनेक्शन पहुंचाने की गुहार लगाई है।