रायगढ़

बरसात में यहां कभी भी फैल सकती है गंभीर बीमारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 जुलाई। बरसात का मौसम अपने साथ कई बीमारियों को भी साथ लेकर आता है। इस मौसम में सर्दी, जुकाम और बुखार होना सबसे सामान्य है। मगर गंदगी, दुर्गध व कचरे के ढेर से कई घातक बीमारियों का खतरा बना रहता है। ऐसे में आज वार्ड नं. 42 की महिलाओं ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित कचरा डंपिंग यार्ड को बंद कराने निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने मांग की है।
नगर निगम आयुक्त के नाम सौंपे गए ज्ञापन में वार्ड नं. 42 की महिलाओं ने कहा है कि नगर निगम के द्वारा शहर की सभी प्रकार की गंदगी को ट्रांसपोर्ट नगर के पीछे लाकर डंप किया जा रहा है। निगम के द्वारा गर्मी के दिनों में यहां कचरों में आग लगा दिया गया था, जिससे क्षेत्र के लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था। क्षेत्र की महिलाओं के द्वारा इसकी लिखित शिकायत भी निगम आयुक्त से की गई थी, परंतु आज तक इस मामले में किसी तरह की कार्रवाई नही हुई।
ज्ञापन में महिलाओं ने यह भी कहा कि बरसात लगते ही डंपिंग यार्ड से दुर्गध आने से इस मार्ग से गुजरने वाले राहगिरों, ट्रांसपोर्टरों के अलावा यहां के रहवासियों का जीना दुभर हो गया है। महिलाओं का कहना है कि अगर कचरा डंपिंग यार्ड को बंद नही किया गया तो आने वाले दिनों में यहां के रहवासियों को डेंगू, हैजा, मलेरिया, जैसी घातक बीमारियों से जूझना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी नगर निगम की होगी। इन प्रभावित मोहल्लेवासियों ने अपने क्षेत्र से कचरा डंपिंग यार्ड अतिशीघ्र नही हटने पर निगम का घेराव या उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है।