रायगढ़

पति सहित तीन पर लगाए आरोप, पुलिस जांच में जुटी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 जुलाई। नगर निगम वार्ड क्र. 25 की भाजपा की पूर्व पार्षद प्रत्याशी ने कल फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की है, परिजनों के द्वारा उसे गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। पूर्व पार्षद प्रत्याशी ने अपने सुसाइड नोट में प्रमुख रूप से तीन नाम लिखे हैं, जिसमें पति तथा 2 अन्य का नाम उसने लिखा है। पुलिस इस मामले में जांच उपरांत आगे की कार्रवाई करेगी।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 25 की भाजपा की पूर्व पार्षद प्रत्याशी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की है। परिजनों ने बताया कि उन्हें जैसे ही इस मामले की जानकारी हुई, तत्काल उसको फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां अभी आईसीयू में उसका उपचार जारी है।
बताया जा रहा है कि पूर्व पार्षद प्रत्याशी ने आत्महत्या की कोशिश करने से पहले ही एक नोट भी लिखा था, जिसे उसने कई लोगों को वाट्सअप भी किया है। उसने उस नोट में कई लोगों पर गंभीर आरोप लगाए गए है।
जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय में भर्ती पूर्व पार्षद प्रत्याशी को सांस लेने में दिक्कत आने पर मेडिकल कॉलेज शिफ्ट कर दिया गया है। इस मामले की जानकारी लगते ही पुलिस अस्पताल पहुंचकर महिला का बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली पूर्व पार्षद प्रत्याशी के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश का मामला सामने आया है। महिला के द्वारा एक सुसाइड नोट लिखकर उसे मोबाईल के जरिये वायरल करने के बाद फांसी में लटकी थी, जिसे लोगों के द्वारा बचा लिया गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि पूर्व पार्षद प्रत्याशी ने अपने सुसाइड नोट में प्रमुख रूप से तीन नाम लिखे हैं, जिसमें पति, अमित पाण्डेय तथा एक अन्य महिला का नाम उसने लिखा है। पुलिस इस मामले में जांच उपरांत आगे की कार्रवाई करेगी।