रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 जुलाई। महानदी पुल के नीचे एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के पास बरामद थैले से उसके भिखारी होनें की बात कही जा रही है। यह घटना सारंगढ थाना क्षेत्र की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चन्द्रपुर में शुक्रवार दोपहर उस समय हडक़म्प मच गया, जब टिमरलगा रोड में महानदी पुल के नीचे 50 से 60 बरस के एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी मिली। हालांकि, शव में चोट के निशान नहीं थे फिर भी भीड़ लगने पर जब तरह-तरह की चर्चा होने लगी तो इसकी सूचना चन्द्रपुर थाने में दी गई तो घटना स्थल सारंगढ़ क्षेत्र होने पर वहां की पुलिस को जानकारी दी गई। सारंगढ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया तो मृतक के पास एक थैला बरामद हुआ, जिसमें मैले कुचैले कुछ कपड़े थे। वर्दीधारियों ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी की, मगर मृतक की पहचान नहीं हो पाई।
ऐसे में शव को सारंगढ के हॉस्पिटल भेजते हुए शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कराया गया। माना जा रहा है कि वह भिक्षुक होगा। सारंगढ पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।