रायगढ़

अंत्योदय कार्ड का अतिरिक्त चावल हजम कर गया सोसायटी संचालक
11-Jul-2022 3:52 PM
अंत्योदय कार्ड का अतिरिक्त चावल हजम कर गया सोसायटी संचालक

स्व सहायता समूह ने सौंपा ज्ञापन, जांच के लिए पहुंची खाद्य विभाग की टीम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 जुलाई।
खरसिया विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्राम तेलीकोट में सोसायटी संचालक द्वारा अत्योंदय व प्राथमिकता कार्ड वाले हितग्राहियों को चावल नहीं देने का मामला सामने आया है। गांव के महिला स्व सहायता समूह की शिकायत पर खाद्य विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार गत 4 जुलाई को ग्राम तेलिकोट की महिला स्व सहायता समूह ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था, जिसमे उन्होंने बताया था कि वर्तमान में शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन जय जगदीश महिला स्व सहायता समूह के संचालक विजेंद्र चौहान द्वारा किया जा रहा है।

कोरोनाकाल के समय प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अंत्योदय कार्ड व प्राथमिकता कार्ड वाले सभी हितग्राहियों को प्रत्येक सदस्य अनुसार 5- 5 किलो चावल सदस्यों अनुसार वृध्दि की गई है लेकिन वर्तमान सोसायटी संचालक विजेंद्र कुमार चौहान हितग्राहियों को अतिरिक्त चांवल का वितरण नहीं किया गया।

मामले की शिकायत पर निरीक्षण करने खाद्य अधिकारी यादव ग्राम तेलिकोट पहुंचे, जहां उन्होंने लगभग 4 घंटे तक शिकायतकर्ताओं व अन्य हितग्राहियों का बयान लिया, वही बीच बीच मे त्रुटियां पाए जाने पर संचालक को सवाल जवाब भी किया गया।
वहीं इस मामले में सोसायटी संचालक विजेंद्र चौहान से बात करने पर उन्होंने बताया कि जब से कोरोना काल लगा है तब से हितग्राहियों को बोनस चावल दिया जा रहा है, उनके ऊपर जो भी आरोप लगे हैं, वो निराधार है।

वहीं खाद्य अधिकारी श्री यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत तेलीकोट के शासकीय उचित मूल्य दुकान में हितग्राहियों द्वारा शिकायत की गई थी कि उनको शासन के द्वारा दी जाने वाली अतिरिक्त चांवल प्राप्त नहीं हो रही है। जिसकी जांच की जा रही है, जांच उपरांत अनुविभागीय अधिकारी को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा।


अन्य पोस्ट