रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 जुलाई। रायगढ़ जिला के तमनार तहसील क्षेत्र अंतर्गत छिरवानी के सरपंच, बीडीसी सहित ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम छिरवानी विद्यालय में दो शिक्षक अध्यापन कार्य में कार्यरत हैं, दोनो ही शिक्षक विद्यालयीन समय पर नदारद रहते है। वहीं कलेक्टर के नाम ज्ञापन में उल्लेख है कि 16 जून को गणवेश वितरण किया गया। उस दिन से आज तक विद्यालय बंद है। इतना ही नहीं, जब भी विद्यालय आते हैं, दोनों शिक्षक शराब पीकर आते हैं। गांव वालों के बोलने पर मेरा जो भी करना है कर लो कहते है।
ज्ञात हो कि शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं। साथ ही बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। गांव वालों की मांग है कि शराबी शिक्षकों को यहां से हटाया जाए और इस स्थान पर अन्य शिक्षकों की नियुक्ति की जाए, ताकि बच्चों का भविष्य सुधर सके, वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी भी दी है कि अगर जल्द मांग पूरी नही होती है तो अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने बाध्य होंगे।