रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 जुलाई। भारी वाहनों के चालक पेट्रोल पम्प, ढाबा के सामने अनावश्यक ही सडक़ ऊपर वाहन खड़ी कर नदारत हो जाते हैं, जिससे आवागमन अवरुद्ध होता है। साथ ही दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ जाती है। इसे देखते हुए पूंजीपथरा पुलिस द्वारा ऐसे वाहन चालकों को पेट्रोलिंग कर समझाइश दिया जाता है कि वाहन सडक़ छोडक़र खड़ी किया करें बावजूद इसके वाहन चालक लापरवाही बरत रहे हैं। इसी क्रम में पूंजीपथरा पुलिस ने 23 लापरवाह वाहन चालकों पर कार्रवाई की है।
कल सुबह पेट्रोलिंग दौरान थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह द्वारा रायगढ़-घरघोड़ा मुख्य मार्ग पर तराईमाल से आगे पेट्रोलिंग दौरान सडक़ के बीचो बीच कई खड़ी भारी वाहनों को खड़ी देखे, तब थाने के सभी विवचकों को मौके पर बुलाये और मार्ग पर दोनों ओर पेट्रोलिंग कर लोक मार्ग पर वाहन खड़ी कर वाहनों एवं राहगिरो को व्यवधान उत्पन्न कर रहे 23 भारी वाहन के चालकों पर कार्यवाही कर वाहन चालकों को थाना लाया गया।
थाना प्रभारी पूंजीपथरा द्वारा चालकों को वाहनों में रेडियम लगाने, मुख्य बाजार, स्कूलों व भीड़-भाड़ क्षेत्रों में गुजरते समय ओव्हरटैक से बचने की समझाइश देकर गति सीमा पर वाहन चलाने तथा शराब पीकर वाहन न चलाने की समझाइश दिया गया ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सकें। सभी 23 वाहन चालकों पर थाना पूंजीपथरा में धारा 283 आईपीसी के तहत कार्यवाही किया गया है।