रायगढ़

महुआ शराब के साथ तीन पकड़ाए
07-Jul-2022 5:20 PM
महुआ शराब के साथ तीन पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  7 जुलाई। 
पुसौर ब्लाक में अलग-अलग छापामार कार्रवाई करते हुए तीन शराब तस्करों से 80 लीटर महुआ शराब जब्त कर उन्हें जेल दाखिल कराया है।
पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम टपरदा के डमरु सारथी के कब्जे से 40 लीटर महुआ शराब एवं बलराम खूटे के कब्जे से 30 लीटर महुआ शराब तथा पुसौर थाना क्षेत्र के ही ग्राम औरदा के विजय सोनवानी के कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क 34(2)59(क)के तहत गिरफ्तार कर तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय ने तीनों आरोपियों को जेल दाखिल का आदेश दिया।
 


अन्य पोस्ट