रायगढ़

मकान में की सेंधमारी, लाखों का सामान पार
05-Jul-2022 4:48 PM
मकान में की सेंधमारी, लाखों का सामान पार

रायगढ़, 5 जुलाई।  शहर में चोरों के हौसलें लगातार बुलंद होते जा रहे हैं और शहर के सभी थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदात लगातार घटित हो रही है। चक्रधर नगर क्षेत्र में तो चोरों ने सेंधमारी करके चोरी करना भी शुरू कर दिया है। ताजा मामले में लोचन नगर कालोनी के एक मकान में चोरों ने सेंधमारी करके लाखों का सामान पार कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार बीते 2 जुलाई की रात को चोरों ने लोचन नगर स्थित एक मकान में सेंधमारी करते हुए लाखों का सामान उड़ा लिया। मकान मालिक उग्रसेन पटेल पिता धनुर्जय पटेल उम्र 40 वर्ष सा0 आरईएस कालोनी (जिला पंचायत कालोनी म. नं. ळ-1) लोचन नगर रायगढ में रहता है जिला पंचायत में सहायक ग्रेड 03 क्लर्क के पद पर पदस्थ था, 1 जुलाई को करीबन सुबह 7:30 बजे अवकाश होने की वजह से अपने परिवार के साथ अपने गृह ग्राम बरमकेला गया हुआ था कि 3 जुलाई को  पड़ोसी गजेन्द्र जांगड़े के द्वारा फोन से बताया गया कि उसके घर के सामने के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है।

वापस आकर निरीक्षण करने पर उन्होंने पाया कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ है और आलमारी में रखे चांदी का पायल, अंगूठी, बिछिया एवं नगदी रकम 5500 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। पुलिस ने इस मामले में धारा 457, 380 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।

 


अन्य पोस्ट