रायगढ़

पिता ने दो बच्चों को पानी में डुबोकर मारा, फिर लगा ली फांसी
04-Jul-2022 4:52 PM
पिता ने दो बच्चों को पानी में डुबोकर मारा, फिर लगा ली फांसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 जुलाई। 
रायगढ़ जिले के पूर्वांचल क्षेत्र में स्थित भुईयापाली गांव में रविवार दोपहर एक ग्रामीण ने अपने दो बच्चों को पानी में डुबोकर मारने के पश्चात स्वयं फांसी लगातार आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ पूर्वांचल के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के तहत ग्राम भुइंयापाली गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपने ही 2 मासूम बच्चों को पहले पानी में डुबोकर मारा, फिर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी।

गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस गांव पहुंची तो शव को फांसी से निकालने के बाद दोनों मासूमों के शवों को भी निकाला गया।  चक्रधर नगर थानेदार अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे थे और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये रायगढ़ लाया गया है।

पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है, ताकि मृत्यु का सही कारण पता चल सके। पुलिस ने बताया कि बच्चों के पिता का नाम नरेश गुप्ता जबकि 3 वर्षीया सिम्मी और 5 साल का शौर्य है। इस अप्रत्याशित अमानवीय घटना से पूर्वांचल में शोक की लहर है।
पुलिस को आशंका है कि संभवत: किसी बात को लेकर पत्नी से झगड़े के बाद नरेश गुप्ता ने आवेश में आकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। गांव वालों ने बताया कि नरेश गुप्ता की पत्नी पिछले कुछ समय से बाहर रह रही है। वह किन वजहों से बाहर रह रही है, इस बात की जानकारी नहीं लग सकी है। बहरहाल पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने के लिये तहकीकात कर रही है।
 


अन्य पोस्ट