रायगढ़

होनहार छात्रों को अब नहीं होना पड़ेगा शिक्षा से वंचित
30-Jun-2022 4:32 PM
होनहार छात्रों को अब नहीं होना पड़ेगा शिक्षा से वंचित

सांझा चूल्हा की टीम मदद करने आई सामने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 जून।
सांझा चूल्हा की टीम ने शिक्षा के क्षेत्र में आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से शिक्षा से वंचित रहने वाले होनहार छात्रों को पढ़ाने का जिम्मा उठाया है, जिसकी एक बार फिर से शहर में प्रशंसा होने लगी है।

रायगढ़ जिले में एक सामाजिक संस्था सांझा चूल्हा की टीम अब आर्थिक अभाव में उच्च शिक्षा ग्रहण नही कर पाने वाले युवाओं को सहायता देकर उनकी मदद करने में जुट गई है। यह वहीं सांझा चूल्हा की टीम है जो कोविड संक्रमण काल में अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार कई माह तक कोविड पाजिटिव लोगों को घर-घर पका हुआ भोजन एवं जरूरतमंदों तक सूखा अनाज पहुंचाकर उनकी मदद कर रही थी, जिसे पूरे प्रदेश में सराहा गया था। सांझा चूल्हा की टीम अब समाज में रहने वाले कुछ ऐसे परिवार के बच्चों की मदद कर रहे हैं जो मेडिकल, इंजीनियिर, सीए के अलावा अन्य उच्च शिक्षा में भाग लेना चाहते तो हैं परंतु घर की आर्थिक स्थिति ठीक नही हो पाने की वजह से इस शिक्षा वंचित रह जाते हैं।

सांझा चूल्हा की टीम अब आर्थिक मदद के जरिये ऐसे गरीब परिवारों के युवाओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिये भेज रही है और उनके परिवार वालों के बच्चे को उनकी मन के अनुरूप पढ़ाई करने के लिये सहयोग दे रहे हैं। सांझा चूल्हा टीम के अध्यक्ष सुशील रामदास का कहना है कि कोविड संक्रमण काल में किये गए कार्यो के बाद उनकी मंशा थी कि युवाओं को उच्च शिक्षा के माध्यम से उनके पैंरो में खडे होनें के लिये मदद करें उनमें वो युवा शामिल है जो पढाई में तेज हैं, लेकिन घर में आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के चलते पढ़ाई नही कर पाते थे। इस टीम के बाकी सदस्य भी इसकी शुरूआत अग्रवाल समाज के माध्यम से ही शुरू कर रहे हैं ताकि बच्चों को इसका लाभ मिल सके।
 


अन्य पोस्ट