रायगढ़

केलो डैम में मिली अज्ञात युवक की लाश
28-Jun-2022 3:35 PM
केलो डैम में मिली अज्ञात युवक की लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 जून। 
केलो डैम के पास एक अज्ञात युवक की लाश तैरते हुई मिली जिससे आसपास के क्षेत्र में हडक़ंप मच गया खबर 25 जून की है।
शहर में उस वक्त हडक़ंप मच गया जब केलो डैम में घूमने आए कुछ लोगों ने एक युवक की तैरती हुई लाश देखी उसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस द्वारा युवक की लाश को नदी से बाहर निकाला गया। शहर के बीचोबीच केलो नदी के डैम में अज्ञात युवक की लाश तैरते हुए मिलने से आसपास के क्षेत्रों में हडक़ंप मच गया।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक 25 जून को केलो डैम के पास कुछ लोग घूमने के लिए आए थे लेकिन उनको डैम पर एक युवक की लाश तैरते हुए दिखाई दे जिससे सभी डर गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को इस मामले के बारे में खबर दी। बताया जा रहा है कि युवक ने पेंट और शर्ट पहन रखी थी। अंदाजा लगाया जा रहा है की युवक पानी में कम से कम 36 घंटे रहा होगा इसलिए शरीर फूलने से उसकी पहचान नहीं हो सकी।

आशंका है कि वह कोई गाड़ी चालक होगा और नदी किनारे हाथ पाव धोने के दौरान गिर गया होगा। शव की शिनाख्त नहीं होने पर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है डॉक्टरों का कहना है कि हम पुलिस को पुलिस को पोस्टमार्टम के बाद ही कोई जानकारी दे सकते हैं इस युवक के बारे में की इसके मौत का कारण क्या है?


अन्य पोस्ट