रायगढ़

दुकानों के शटर तोड़े, सीसीटीवी में कैद
27-Jun-2022 4:40 PM
दुकानों के शटर तोड़े, सीसीटीवी में कैद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 जून।
  चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के तहत रायगढ़ पूर्वांचल  के ग्राम लोइंग मेन रोड  में पिछली दरमियानी  रात चार दुकानों मे चोरो ने अपना हाथ साफ कर दिया।  
पिछले दिनों महापल्ली में एटीएम का शटर तोडक़र चोरी का असफल प्रयास किया गया था, पुलिस द्वारा मामले की तह तक नही पहुंच पाई थी, ऐसे में चोरों के हौसले काफी बुलंद हैं। 25 जून की  रात 2से तीन बजे के बिच में ग्राम लोइंग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  के सामने मेडिकल में व संतोष उर्फ गुड्सागर के पान  दुकान से एक टेबल फैन और एक छोटा  सैलेङर तथा बीड़ी सिगरेट राजश्री और गल्ले से 520 रूपये ले गए, दूसरा उसी के बगल सीताराम के  होटल से ताला तोडक़र राजश्री बगैरह  और सामने बबलू बैटरी दुकान को तोडऩे की कोशिश  किया जिससे शटर का एक ताला तोड़ पाए दूसरा ताला नही टुटा तो उसे छोड़ दिया और आगे आकर डॉ. गीतेश प्रधान का न्यू लाइफ मेडीकल का शटर  का ताला तोडक़र  शटर उठाकर  अंदर गए और चोरो ने बाहर गेट के पास सीसी टीवी कैमरा ऊपर तरफ घुमा दिया और दुकान के अंदर घुसे और गल्ले मे जो भी पांच सात सौ रूपये लेकर और एक चॉकलेट का डिब्बा को साफ कर गए, लेकिन चोरो के दिमाग मे ये नी आया की सीसी टीवी कैमरा अंदर भी लगा है। उन दोनों नकाबपोश वाले चोरो का तस्वीर सीसी टीवी कैमरा  मे कैद हो गए है और इसे चक्रधर नगर  थाना मे डॉ. गीतेश प्रधान द्वारा शिकायत दर्ज कर दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगाल रही है।


अन्य पोस्ट