रायगढ़

भारी बारिश में निकली महापौर, जाम नालों की कराई सफाई
21-Jun-2022 4:31 PM
भारी बारिश में निकली महापौर, जाम नालों की कराई सफाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
ऱायगढ़, 21 जून।
महापौर जानकी काट्जू एवं स्वास्थ्य प्रभारी संजय देवांगन ने लगातार हो रही बारिश में ही निकलकर कई वार्डो के नालों का निरीक्षण किया साथ ही निगम के सफाई गैंग और संसाधनों के साथ जाम नालों को सफाई कर खुलवाया ताकि जलभराव की समस्या न हो।

नगर निगम द्वारा प्रतिवर्ष नालों की प्री मानसून सफाई अभियान चलाई जाती है ताकि शहर में जलभराव की समस्या न हो और बीते कई वर्षों से इस समस्या पर काबू पाया गया है फिर भी कई ऐसे क्षेत्र है जो ढलान में है या बहाव क्षेत्र में हैं वहां लगातार बारिश से जल भराव हो जाता है ,उन्ही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए महापौर जानकी काट्जू एवं स्वास्थ्य प्रभारी संजय देवांगन ने बारिश आरम्भ होते ही वैसे क्षेत्र वार्ड क्रमांक 4 फ्रेंड्स कालोनी के पास,वार्ड क्रमांक 5 हीरो होंडा शो रूम के पास,वार्ड क्रमांक 7 इंदिरानगर ,वार्ड क्रमांक 24 मोदी नगर के नाले एवं वार्ड क्रमांक 25 चिरंजीव दास नगर के नालों को नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत सफाई कर्मी एवं संसाधनों द्वारा जाम नालों को खुलवाया गया। निरीक्षण दौरान एम आई सी सदस्य लोक निर्माण विभाग प्रभारी विकास ठेठवार,पार्षद डॉक्टर प्रतीक वविश्वास, काट्जू,स्वास्थ्य निरीक्षक राजू पांडेय एवं निगम टीम उपस्थित रहे।

महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि अभी बारिश की शुरुआत हुई है आगामी दिनों में मूसलाधार बारिश भी हो सकती है बाढ़ एवं जलभराव की समस्या आ सकती है ,वैसे तो शहर के प्रमुख नालों को चैड़ा कर निकासी हेतु रास्ता निकाला गया है,फिर भी हम पहले ही सतर्क होकर नालों की सफाई करवा रहे है।स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी बारिश को देखते हुए कर्मचारियों की टीम मुस्तैद कराई गई है त्वरित निरॉकरन हेतु निर्देशित किया गया है।
 


अन्य पोस्ट