रायगढ़

7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी जब्त
21-Jun-2022 3:29 PM
7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी जब्त

रायगढ़, 21 जून। बायपास से महफिल सजाकर जुआ खेल रहे जुआरियों को घरघोड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई करते हुए आधे दर्जन से अधिक जुआरियों पर जुआ एक्ट की कार्रवाई की है। पकड़े गए जुआरियों से हजारों रूपये की नगदी के अलावा ताशपत्ती बरामद हुआ है।  

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी घरघोडा निरीक्षक प्रवीण कुमार मिंज के नेतृत्व में 19 जून को मुखबीर सूचना पर घरघोड़ा बायपास पर पुलिस द्वारा जुआ रेड कार्रवाई किया गया, थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि बाईपास रोड दुकालू जोल्हे के घर के पीछे कुछ जुआडियान तास पत्ती से जुआ खेल रहे हैं।

पुलिस टीम की घेराबंदी में दो फड़ पर जुआडियान मोहम्मद जमाल, कमाल अंसारी, रिकडार्लिग गुप्ता, श्याम निषाद, तारा साहू, मनोहर बघेल, बृजमोहन बंशे को पकड़ा गया।
 जिनके फड एवं पास से जुमला 8170 रूपये की जब्ती किया गया है।   आरोपियों के विरूद्ध थाना घरघोड़ा में 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है।


अन्य पोस्ट