रायगढ़
कबाड़ के अवैध परिवहन, गिरफ्तार
20-Jun-2022 4:26 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 20 जून। एसपी अभिषेक मीणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश न में शराब के अवैध कारोबार व तस्करों व अन्य अवैध कारोबारियों पर लगाम लगाने अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में नव पदस्थ थानेदार सीताराम ध्रुव को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम ग्वालिनडीह के आसपास अवैध कबाड़ एक अल्ट्रा वाहन क्रमांक में लोड हो रहा है जिस पर थाना प्रभारी स्वयं उनके धनेश्वर उरांव,जगजीवनखूंटे, भवानी धांगड़ की टीम को लेकर स्पाट पर पहुंचे और उक्त वाहन जिसमें सायकल व 3 टन 600 किलो अन्य कबाड़ सामग्रियां लोड थी जो कि जब्त कर वाहन चालक तारपीन मंधाईभाटा को गिरफतार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे