रायगढ़
अब किरण सम्हालेंगे चक्रधर नगर थाने की कमान सारंगढ़, चक्रधर नगर व कोसीर थाने के प्रभारी बदले
17-Jun-2022 5:13 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 17 जून। रायगढ़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के द्वारा विभागीय सर्जरी करते हुए तीन थाना प्रभारी और एक चौकी के प्रभारी का ट्रांसफर कर दिया गया है। जिसके तहत सीताराम धु्रव को रक्षित केन्द्र से सारंगढ़, किरण गुप्ता को रक्षित केन्द्र से थाना चक्रधर नगर, रूपेन्द्र साय को रक्षित केन्द्र से कोसीर थाना प्रभारी, सहायक उप निरीक्षक विजय गोपाल को थाना सरिया से चैकी प्रभारी कनकबीरा की नई जिम्मेदारी दी गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे