रायगढ़

टीकाकरण के बाद बच्चे की मौत पर हंगामा
17-Jun-2022 5:12 PM
टीकाकरण के बाद बच्चे की मौत पर हंगामा

डॉक्टर ने कहा-टीके लगे बाकी बच्चे स्वस्थ हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 जून।
रायगढ़ जिले के छाल थाना अंतर्गत आंगनबाड़ी में टीकाकरण के बाद शिशु की मौत हो गई है। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया।  अब छाल थाना में इसकी शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।
 मामला छाल थाने के ग्राम पोंडी का है, जहां 4 जून को रजनी पटेल ने नवजात को जन्म दिया। गत 15 जून को पोंडी आंगनबाड़ी में दोपहर 12 बजे टीका लगाने के बाद रात में बच्चे को बेहोश देखकर तत्काल बच्चे को छाल अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

पिता रमेश कुमार के अनुसार  बुधवार दोपहर को उसके बच्चे को छाल के प्राथमिक स्वास्थ्य में लगाया गया तो कुछ घंटे बाद उसका बच्चा पहले काला पड़ गया और उसके बाद धीरे-धीरे उसने दम तोड़ दिया, जबकि उसी दिन तीन अन्य बच्चों को भी टीका लगा था, उन्हें कुछ नहीं हुआ।

पीडि़त परिजनों ने छाल थाना प्रभारी के नाम लिखे गए शिकायत में कहा है कि 4 जून की रात्रि 1:40 मिनट में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छाल में नवजात का जन्म हुआ था और 15 जून को पोंडी आंगनबाड़ी में दोपहर 12 बजे टीका लगने के बाद रात्रि 9.45 मिनट में बच्चे को बेहोश देखकर परिजनों के द्वारा तत्काल बच्चे को छाल अस्पताल ले जाया गया, जहां उपस्थिति डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने अब छाल थाना में इस मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. एसएन केशरी से चर्चा करने पर उनका कहना था कि बच्चों को टीबी से बचाने जन्म के बाद बीसीजी का टीका लगता है। इस बच्चे को भी यही टीका लगा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छाल में लगाया गया था। टीका की वजह से बच्चे की मौत नहीं हुई होगी, क्योंकि वही टीका दो अन्य बच्चों को भी लगाया गया है जो स्वस्थ है।  हो सकता है कि बच्चे को अन्य परेशानी या बीमारी रही होगी। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का खुलासा हो सकता है। 


अन्य पोस्ट