रायगढ़

ग्रामीण बैंक का कैशियर गिरफ्तार, सवा 13 लाख का गबन कर था फरार
17-Jun-2022 5:10 PM
ग्रामीण बैंक का कैशियर गिरफ्तार, सवा 13 लाख का गबन कर था फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  17 जून।
लैलूंगा ग्रामीण बैंक में करीब सवा 13 लाख रूपये का गबन करने के बाद फरार हो जाने वाले कैशियर को लैलूंगा पुलिस ने धर दबोचा।
पुलिस के अनुसार ग्रामीण बैंक राजपुर के शाखा प्रबंधक विष्णु प्रसाद अग्रवाल 28 अक्टूबर 2020 को आवेदन देकर थाना लैलूंगा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि शाखा में नेमिश उर्फ गुड्डू दीवान सहायक (कैशियर) के पद पर 19 अगस्त से 6 जनवरी तक पदस्थ था जो अपने पद का दुरूपयोग करते हुए शाखा के ग्राहकों के खातों में कूट रचित आहरण पर्ची के माध्यम से आहरण कर राशि गबन किया गया है।

प्रबंधक के अनुसार नेमिश उर्फ गुड्डू दीवान द्वारा वर्ष 2017 में 05 व्यक्तियों के खाता से 80,000 रूपये, 2018 में 17 व्यक्तियों से 3,60,000 रूपये, 2019 में 42 व्यक्तियों से 8,78,000 रूपये एवं 2020 में 01 व्यक्ति से 12,000 रूपये जुमला 13,30,000 रूपये का फर्जी हस्ताक्षर कर आहरण कर गबन किया गया है। आवेदन पर धारा 420, 467, 468, 471 के तहत अपराध कायम कर कार्रवाई किया गया है। अपराध दर्ज के बाद से आरोपी फरार हो गया था।

मुखबिर द्वारा 15 जून को गांव में देखे जाने की सूचना पर थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम हमराह उप निरीक्षक बी.एस. पैकरा, प्रधान आरक्षक सुमेश गोस्वामी आरक्षक इलियास एवं नेहरू लकडा के साथ ग्राम बगुडेगा जाकर दबिश देकर आरोपी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट