रायगढ़

पुलिस जन चौपाल, ग्रामीणों को अपराधों से बचने किया जागरूक
15-Jun-2022 4:56 PM
पुलिस जन चौपाल, ग्रामीणों को अपराधों से बचने किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 जून।
पुसौर थाने के सुपरविजन अधिकारी एडिशनल एसपी माहेश्वर नाग द्वारा कल थाना पुसौर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तडोला में आयोजित पुलिस जन चैपाल पर ग्रामीणों को अपराधों के प्रति जागरूक कर उन्हें विभिन्न अपराधों की जानकारी दिया गया। पुलिस जन चैपाल पर एएसपी नाग द्वारा ग्रामीणों से उनकी समस्याएं, शिकायतों के संबंध में चर्चा किया गया। उन्होंने वर्तमान में हो रहे ऑनलाइन ठगी के संबंध में जानकारी देकर जागरूक करते हुए उनसे बचाव के संबंध बताया गया। चौपाल में काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी जिन्हें घरेलू हिंसा, यौन अपराधों की जानकारी  दिया गया और बताया गया कि जादू-टोना जैसी अंधविश्वासों से दूर रहें, गांव में कोई बीमार होता है तो उसका उचित ईलाज करावें, अनावश्यक झगड़ा विवाद न करें।

एएसपी माहेश्वर नाग द्वारा ग्रामीणों को चौपाल में गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा जुआ, शराब या अन्य प्रकार की सूचनाएं तत्काल पुलिस को दिये जाने तथा यातायात नियमों का पालन  किये जाने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी पुसौर उप  निरीक्षक  गिरधारी साव द्वारा भी रहवासियों को विधिक सहायता, महिला संबंधी अपराधों पर पीडितों को प्राप्त होने वाले मुआवजा राशि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। इस दौरान थाना पुसौर के स्टाफ सहित काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट