रायगढ़

जुआ खेलते पांच पकड़ाए, नकदी, मोबाइल, एक मोटर सायकल जब्त
12-Jun-2022 3:29 PM
जुआ खेलते पांच पकड़ाए, नकदी,  मोबाइल, एक मोटर सायकल जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12जून। 
मुखबिर की सूचना पर पुसौर पुलिस ने खुडखुडिया जुआ खेलते पांच लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने उनके पास से नगदी रकम और मोबाईल भी जब्त किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थाना प्रभारी गिरधारी साव के नेतृत्व कल पुसौर पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम बरपाली गोठान के पास जुआ रेड कार्रवाई किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि बरपाली गोठान के पास कुछ व्यक्ति खुडखुडिया पट्टी पर दांव लगाकर जुआ खेला रहे हैं। पुलिस की घेराबंदी में कुछ जुआडियान भाग गये पुलिस टीम द्वारा मौके पर आरोपी  रामेश्वर पटेल, टीमरलगा थाना सारंगढ, देवब्रत नायक  खोरीगांव थाना बरमकेला ,हेमसागर साहु  बरपाली थाना पुसौर,भागीरथी पटेल बरपाली ,गोलू साव  बरपाली पकड़ में आये जिनके फड एवं पास से जुमला नगदी रकम 20,300 रूपये एवं फड से एक खडखडिया पट्टी, एक टोकरी, 6 नग खडखडिया गोटी, 5 नग मोबाईल, 1 मोटर सायकल की जप्ती किया गया। आरोपियों पर थाना पुसौर में 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
 


अन्य पोस्ट