रायगढ़
पहाड़ लुड़ेग व झरन में लगी सांसद गोमती की जन चौपाल
07-Jun-2022 5:07 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 7 जून। जिले के लैलूंगा विकासखंड के पहाड़ लुड़ेग एवं झरन में संसदीय संकुल परियोजना के तहत रायगढ़ लोकसभा सांसद गोमती साय ने जन चौपाल लगाकर केंद्र सरकार की सभी योजनाओं की चर्चा कर ग्रामीणों से जानकारी ली और हितग्राहियों को योजना का शत प्रतिशत लाभ मिले इस संबध में विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया।
जनचौपाल में सांता साय, बोधराम प्रधान, ललित यादव, स्नेह लता सिदार, परेश्वर प्रधान, पालू राम भगत, हरिहर कौशिक, हरिराम पैकरा, प्रफुल शर्मा एवं झरन में मुंकू राम पैकरा, निरंजन यादव, रतन यादव, ललित प्रधान, मंगल यादव, रामसाय, चीतर, प्रशांत, सुरेश पैकरा, करमू राम के साथ भाजपा कार्यकर्ता एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे