रायगढ़
पैरावट में लगी आग, काबू
06-Jun-2022 9:38 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 6 जून। गर्मी का मौसम आते ही जिले में आग लगने की घटनाएं भी बढऩे लगी है। पिछले दिनों के अंदर आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। सोमवार को बगडेवा में पैरावट में आग लग गई।जिसे खरसिया नगर पालिका के दमकल ने काबू में किया।
खरसिया विकास खंड के ग्राम बगडेवा के मुकेश कुमार यादव के घर बाड़ी के पैरावट में आग लग गई। आग लगने की जानकारी जैसे ही उनको हुई, उन्होंने तत्काल इसकी सूचना नगर पालिका खरसिया के दमकल विभाग को दी, तत्काल दमकल विभाग की टीम - देवानंद गबेल, रवि कुमार साहू, उमेश यादव, बिट्टू राठौर, विजय यादव तथा संदीप मौके पर पहुंचकर, कमान सम्हालते हुए ही, चंद मिनटों में भीषण आग पर काबू पा लिए। किसी तरह के जानमाल के नुकसान होने की जानकारी नही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे