रायगढ़

देशी प्लेन व मसाला शराब जब्त
05-Jun-2022 4:23 PM
देशी प्लेन व मसाला शराब जब्त

रायगढ़,  5 जून।  चांदनी  चौक पर एक महिला को स्कूटी से शराब परिवहन करते पकड़ा गया था। वहीं कल शाम कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा जोगीडीपा में बैजनाथ सारथी के घर पर शराब रेड कार्रवाई  किया गया।
टीआई मनीष नागर को सूचना मिली थी कि बैजनाथ सारथी घर पर अवैध शराब की बिक्री करता है। पुलिस की टीम जब जोगीडीपा रेड करने पहुंची, तब बैजनाथ शराब आंगन में शराब बिक्री करते मिला, जिसे अवैध रूप से शराब बिक्री करने के संबंध में पूछताछ करने पर आंगन में नीम पेड़ के नीचे ईंट के ढेर में प्लास्टिक कैरेट में शराब छिपाकर रखा था, जिसे निकाल कर पेश किया।

आरोपी बैजनाथ सारथी जोगीडीपा इंदिरा नगर थाना कोतवाली रायगढ़ के कब्जे से 5 बाटल देशी मदिरा मशाला, 60 पाव देशी मदिरा मशाला एवं 20 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब कुल कीमत 10,100 रूपये तथा शराब बिक्री का 450 रूपये की जप्ती किया गया है। आरोपी पर धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर आरोपी को कल सुबह रिमांड पर भेजा गया है।
 


अन्य पोस्ट