रायगढ़

कब्रिस्तान पर अतिक्रमण, नपा ने दी नोटिस
31-May-2022 3:51 PM
कब्रिस्तान पर अतिक्रमण, नपा ने दी नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़,  31 मई ।  
नगर के बेहद महत्वपूर्ण समझे जाने वाला मार्ग बिलासपुर न्यायधानी रोड पर वर्षों पुराना मुस्लिम समाज की कब्रिस्तान थी। जिस कब्रिस्तान पर वर्तमान में मुस्लिम समाज के द्वारा कोई भी जनाजा नहीं ले जाया जा रहा है। जहां अतिक्रमण पहले तो घास, फूस और खपरैल से किया गया था। वहीं वर्षों बाद अतिक्रमण कारी द्वारा पक्के का लेंटर की तैयारी कर लिया था , जिस पर सारंगढ़ राजस्व अधिकारियों की नजर पड़ी और उच्चाधिकारियों के आदेश पर तहसीलदार लोमश मिरी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह, हल्का पटवारी रवि सिंह भारद्वाज मौका स्थल का मुआयना किए।

अति क्रमण स्थल पर काबिज मालिक के द्वारा बताया गया कि - मुस्लिम समाज के द्वारा यह जगह हमें प्रदान किया गया। तहसीलदार लोमश मिरी के द्वारा पटवारी को नक्शा खसरा प्रस्तुत करने की बात कही। वहीं मुख्य नगर पालिका के द्वारा नोटिस दिया गया है कि संपूर्ण कागजात के साथ नगर पालिका कार्यालय में जवाब प्रस्तुत करें , अन्यथा की स्थिति में नगर पालिका अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट