रायगढ़

ग्राहक खोज रहा बाइक चोर गिरोह का सदस्य पकड़ाया, 5 मोटर साइकिलें जब्त
27-May-2022 4:51 PM
ग्राहक खोज रहा बाइक चोर गिरोह का सदस्य पकड़ाया, 5 मोटर साइकिलें जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 मई।
कोतवाली पुलिस ने शहर में चोरी की मोटर सायकल खपाने के लिए ग्राहक तलाश रहे बाईक चोर गिरोह के एक सदस्य को अपने हत्थे चढ़ाया है। पुलिस ने उसके पास से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी गए पांच मोटर सायकलें जब्त की है।  
शहर में हो रहे मोटर सायकलों की चोरियों पर लगाम लगाने पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा प्रभारियों को पूर्व में चालान हुये आरोपियों के साथ संदिग्ध प्रवृत्ति के लोगों पर निगाह रखकर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।  

थाना प्रभारी मनीष नागर के नेतृत्व में आज उपनिरीक्षक नंदलाल पैकरा, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र पटेल, आरक्षक विपिन पटेल, मनोज पटनायक टाउन पेट्रोलिंग कर मुखबिरों से जानकारी लिया जा रहा था इसी दौरान केवड़ाबाड़ी के पास पुलिस के मुखबिर ने बताया कि एक व्यक्ति तकरीबन 5-6  मोटरसाइकिल जिसमें कुछ बिना नंबर की हैं, जिन्हें रेल्वे स्टेशन के पास छिपा कर रखा है और रेलवे स्टेशन चैंक के पास ग्राहक की तलाश पर है। सूचना पर पुलिस टीम साथ टीआई मनीष नागर द्वारा मौके पर जाकर संदिग्ध व्यक्ति राजा उर्फ विजय शंकर सारथी उम्र 28 वर्ष निवासी जोगीडीपा थाना कोतवाली रायगढ़ को हिरासत में लिये जिससे मोटर सायकल के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर राजा उर्फ विजय शंकर सारथी शहर के विभिन्न इलाकों से मोटर सायकल की चोरी कर छिपाकर रखना बताया।

आरोपी राजा उर्फ विजय शंकर सारथी के पास बाइक के कोई कागजात नहीं होने पर चोरी की बाइक के संदेह पर आरोपी राजा उर्फ विजय शंकर सारथी के विरुद्ध 41(1़4) 379 की कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।  
 


अन्य पोस्ट