रायगढ़

कोरियर ऑफिस में चोरी, 2 नाबालिग हिरासत में
26-May-2022 4:53 PM
कोरियर ऑफिस में चोरी, 2 नाबालिग हिरासत में

नगदी -5 मोबाइल जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  26 मई।
लैलूंगा-कोतबा बाईपास रोड के कोरियर ऑफिस में चोरी के मामले में लैलूंगा पुलिस द्वारा दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया। आरोपियों से नगदी 25270 रुपए, पांच मोबाइल, 2 पॉवर बैंक, 4 मोबाइल चार्जर जब्त की गई है। आरोपियों में एक पूर्व में कूरियर कंपनी में काम करता था, दोनों को नकबजनी के अपराध में किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ के समक्ष पेश किया गया है, जहां से दोनों को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है ।

घटना के संबंध में लैलूंगा-कोतबा बाईपास पर अग्रहरी ट्रेडर्स ई कम एक्सप्रेस कोरियर ऑफिस के सुपर वाईजर गिरजा शंकर पटेल निवासी गाला थाना पत्थलगांव जिला जशपुर ने 23 मई को थाना लैलूंगा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 22 मई को स्टाफ के लोग रात्रि करीब 9.30 बजे ऑफिस को ताला बंद कर चले गए, 23 मई को सुबह करीब 5.30 बजे ऑफिस आकर देखा तो ऑफिस का शटर अधखुला ताला टूटा हुआ था। अन्दर घुस कर देखा तो कोरियर का सामान बिखरा हुआ पड़ा था, दराज में रखे 40,727 रूपये एवं कोरियर मोबाईल अन्य समान को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था।
 


अन्य पोस्ट