रायगढ़
निर्भय राम देवांगन का निधन
25-May-2022 4:47 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़, 25 मई । नगर के 94 वर्षीय समाज सेवी, निर्भय राम देवांगन का निधन 24 मई की सुबह हो गया।
वे वर्तमान नगर पालिका परिषद में उच्च श्रेणी लिपिक प्रीतम देवांगन के दादा थे। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ईश्वर देवगन देवांगन ने कहा कि हमारे बीच से आज समाज की एक धूरी हमसे बहुत दूर चली गई। उनके जाने से हुए रिक्त स्थान को भरा नहीं जा सकता। देवांगन समाज के पूर्व अध्यक्ष मुनू बूवा ने कहा कि - हमारे बीच से समाज का एक मार्गदर्शक और समाज का एक जिंदा इतिहास चल बसा उनकी कमी पूरी नहीं की जा सकती।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे