रायगढ़

जुआरियों से 3.55 लाख नगदी सहित 10 पकड़ाए
21-May-2022 5:05 PM
जुआरियों से 3.55 लाख नगदी सहित 10 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 मई ।  
खरसिया चौकी व थाना की संयुक्त टीम ने नाला किनारे चल रहे जुआ फड पर छापामार कार्रवाई करते हुए 10 जुआरियों से लाखों रूपये नगद जब्त की है।
पुलिस  के अनुसार ग्राम लोधिया नाला किनारे जुआ फड़ पर 8-10 जुआरी काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं जिस पर थाना खरसिया व चौकी खरसिया की संयुक्त टीम बनाकर एसडीओपी खरसिया के मार्गदर्शन पर जुआ फड़ की घेराबंदी कर सुनियोजित तरीके से जुआ रेड कार्यवाही किया गया जिसमें जुआ फड़ छोड़ भाग रहे 10 जुआरियों को पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया जिनसे 3,55,700 नगदी व जुआ सामग्री की जब्ती की गई है।

आरोपियों पर थाना खरसिया में 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है। जुआ रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर, चैकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंदकिशोर गौतम, प्रधान आरक्षक शंकर क्षत्रिय, अशोक देवांगन, महेन्द्र खरे, आरक्षक कीर्ति सिदर, सुरेंद्र पटेल, विशोप सिंह, राकेश राठौर, जय सिंह सिदार शामिल थे।


अन्य पोस्ट