रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 मई। धार्मिक श्रद्धा और आस्था के लिए प्रतिष्ठित बरमकेला विकासखंड के बड़े ग्राम देवगांव में पांच दिवसीय श्रीरामचरितमानस का संगीतमय गायन एवं कथा वाचन कार्यक्रम 15 से 20 मई तक चल रहा है । इस कार्यक्रम में आसपास के रामचरितमानस मंडली एवं कलाकारों द्वारा अपने साज बाज के साथ उपस्थित होकर भगवान श्री राम के पावन कथा की गीत संगीत मय प्रस्तुति दी जा रही है।
रामचरितमानस कथा वाचन एवं गीत संगीत के वातावरण में ग्रामवासियों की उत्साहजनक एवं श्रद्धामय उपस्थिति देखी जा रही है । पिछले 2 वर्षों में कोरोना महामारी के कारण से धार्मिक आयोजनों में प्रतिबंध होने के कारण सार्वजनिक कार्यक्रमों पर विराम सा लग गया था लेकिन कोरोना काल के बाद ही ग्रामीण अंचल में फिर से श्रद्धाभक्ति का भाव स्थापित होने लगा है जिससे ग्रामीण क्षेत्र में रामचरितमानस, रामायण गायन कार्यक्रम, भागवत कथा कार्यक्रम श्रीराम नाम सप्ताह जैसे भक्तिमय कार्यक्रम पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजन होते देखा जा रहा है।
ग्राम देवगांव में पांच दिवसीय रामचरित मानस आयोजन में ग्राम के डीपापारा निवासी युवाओं की विशेष भूमिका एवं ग्रामीणजनों का योगदान है जिसमे नव नारायण रामायण समिति के अध्यक्ष गुलाब सिंह यादव, उपाध्यक्ष सोनाधर कश्यप सचिव सुशांत सिदार कोषाध्यक्ष प्रमोद चैहान शक्राजीत चैहान अश्विनी चैहान, अरुण सिदार घुराउ चैहान नरेंद्र यादव सुरेंद्र यादव रत्था यादव परमानंद नायक सुरेश यादव शिवलाल सारथी नरेंद्र सिदार संदेश सिदार चंद्रभानु यादव शिव सिदार विजय यादव सुनील सिदार बलिदास महंत तिलक यादव श्यामलाल यादव श्रीराम नायक राजेश जायसवाल सनातन नायक रामप्रसाद चैहान राजू महंत नव नारायण नवधा रामायण समिति के सभी सदस्यों की सराहनीय एवं सक्रिय भागीदारी रही है।