रायगढ़

वाहन की चपेट में बुजुर्ग की मौत, एक गंभीर
20-May-2022 4:44 PM
वाहन की चपेट में बुजुर्ग की मौत, एक गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  20 मई। 
रायगढ़ घरघोड़ा मार्ग पर गुरूवार की शाम 4 बजे अज्ञात भारी वाहन की चपेट में आकर एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।  

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की शाम तकरीबन 4 बजे लैलूंगा थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी एतवार सिंह (60), चमार सिंह (53) पेसी के लिए रायगढ़ आए हुए थे। इस दौरान अपना काम निपटाकर दोनों वापस अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान उर्दना चौक के अज्ञात भारी वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

इस घटना में जहां बुजुर्ग एतवार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाईक चला रहे चमार सिंह का दाहिना पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कोतवाली पुलिस फरार वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी पतासाजी शुरू कर दी है।  
 


अन्य पोस्ट