रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 मई। 17 मई से केजीएच में चल रहे स्त्री व शिशु रोग विभाग को मातृ एवं शिशु चिकित्सालय (एमसीएच) में शिफ्ट कर संचालन शुरू कर दिया गया है। यहां मरीजों के आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर भीम सिंह ने एमसीएच अस्पताल तक सिटी बसों का परिचालन शुरू करने के निर्देश नगर निगम कमिश्नर को दिए। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल तक ऑटो से परिवहन का किराया भी निर्धारित करने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी को दिए।
कलेक्टर ने बैठक में संस्थागत प्रसव के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि जिन अस्पतालों में फस्र्ट रेफरल यूनिट के तहत महिला चिकित्सकों की पोस्टिंग की गयी है उन्हें अनिवार्य रूप से मुख्यालय में रहते हुए अपनी ड्यूटी करनी है, जिससे वहां डिलीवरी के लिए आने वाली महिलाओं को प्रसव में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। कलेक्टर ने जिले के विभिन्न अस्पतालों में पोस्टेड आरएमए तथा एएनएम के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जिन अस्पतालों में मानव संसाधन की आवश्यकता है, वहां अतिरिक्त मैन पॉवर वाली जगहों से स्टॉफ मोबिलाइज करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने डॉक्टरों द्वारा पिछले एक माह में ओपीडी तथा आईपीडी में मरीजों के इलाज के आंकड़ों की समीक्षा की। कम संख्या में मरीजों के इलाज करने वाले डॉक्टरों से उन्होंने कारणों को जाना तथा उन्हें नियमित रूप से अस्पताल में उपलब्ध रहकर मरीजों के इलाज करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में टॉयलेट तथा स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने सभी केन्द्रों में संसाधनों की उपलब्धता का जायजा लेकर आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में हमर लैब शुरू करने की तैयारियों की समीक्षा की। बताया गया कि उपकरणों की खरीदी की जा चुकी है। हमर लैब के लिए तैयार हो रहे भवनों निर्माण कार्य के पश्चात संचालन शुरू किया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के तहत मरीजों को लाभान्वित किए जाने के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी विकासखण्डों से योजनाओं के लाभ लेने के लिए किए गए ऑनलाईन एन्ट्री की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी बीएमओ तथा बीपीएम की यह जिम्मेदारी होगी कि इलाज के लिए आने वाले मरीजों को पात्रतानुसार स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देकर उसकी ऑनलाईन एन्ट्री की जाए।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल, नगर निगम आयुक्त श्री संबित मिश्रा, सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी, मेडिकल कालेज अधीक्षक डॉ मनोज मिंज, पीडब्लूडी, सीजीएमएससी, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी सहित सभी विकासखंडों के बीएमओ व बीपीएम उपस्थित रहे।