रायगढ़
एक सप्ताह बंद रहेगा नया शनि मंदिर मार्ग
12-May-2022 4:39 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 12 मई । नया शनि मंदिर के सामने से जेल परिसर के केलो पुल तक डीआई पाइप लाइन बिछाया जाना है, जो कि पुराना बड़पारा स्थित मेन पंपिंग स्टेशन से 25 एमएलडी मेन सीवर लाइन तक जाएगा। इस कार्य को करने के लिए 11 मई से 16 मई तक आंशिक एवं कुछ निर्धारित समय अवधि के दौरान पूर्णता मार्ग बंद रहेगा। इसके लिए आवागमन करने वाले वैकल्पिक मार्ग सर्किट हाउस से खर्रा घाट होते हुए बोईरदादर मुख्य मार्ग एवं शहीद चौक से हेमू कलानी चौक होते हुए जूटमिल मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे