रायगढ़

विधायक के बेटे रितिक सहित सभी आरोपियों को जमानत
07-May-2022 4:34 PM
विधायक के बेटे रितिक सहित सभी आरोपियों को जमानत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 मई।
शहर के विधायक प्रकाश नायक के बेटे रितिक नायक को अंतत: शुक्रवार को जमानत मिल गई है। उनके सभी 7 साथियों जो इस मामले में उनके साथ सह आरोपी थे उन्हें भी जमानत मिल गई है। बताया जाता है कि पीडि़त आरक्षक लालजीत सिंह राठिया ने इस मामले में समझौता कर लिया था, इससे जमानत मिलने में सहजता हुई।

रितिक नायक पर आरोप है कि पिछले महीने कोतरा रोड थाने के सामने ड्राइवर और उसके बाद थाने के अंदर एक आरक्षक के साथ रितिक नायक व उनके अन्य साथियों ने मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज किया था इसके बाद विधायक प्रकाश नायक स्वयं अपने बेटे और उनके आरोपी साथियों के साथ थाना पहुंचकर गिरफ्तार करवाया था। इजके बाद उस दिन कोर्ट से उन्हें जमानत नहीं मिली थी लेकिन बाद में यानी आज उन्हें जमानत मिल गई।
विधायक के बेटे रितिक नायक के विरुद्ध कोतवाली थाने में मारपीट, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, सरकारी मुलाजिमों के साथ मारपीट सहित कई और आरोप में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। इसके बाद एक बार लोअर कोर्ट द्वारा उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गयी थी।
 


अन्य पोस्ट