रायगढ़
अभामाम सम्मेलन ने मनाया मजदूर दिवस
02-May-2022 4:21 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़, 2 मई । अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष सरोज सुनालिया के निर्देश पर अभामामस शाखा सारंगढ़ द्वारा मजदूर दिवस घर-घर में मनाया गया। शाखा अध्यक्ष मधु केजरीवाल, सचिव बबीता केडिया, शीला गर्ग के साथ ही साथ शाखा के सभी पदाधिकारियों सदस्यों ने अपने अपने घरों में कार्यरत कामवाली बाई और मजदूरों को सम्मान करते हुए तिलक लगाए और उन्हें गिफ्ट प्रदान की है। इस दरमियान बबीता केडिया ने कहा कि मजदूर कौन है, जिनके मन में नहीं कोई लालसा, जो मार लेता है अपनी सभी आकांक्षाओं को जो जी जान लगाकर करता है, मेहनत और भरता है अपने परिवार का पेट। दूर है दुनिया की झूठी शान शौकत एवं दिखावे से जो रहता है, हर पल हर क्षण खुश जो अपनी मेहनत की कमाई से दो रोटी खाकर भी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे