रायगढ़

गांव का विकास कांग्रेस का पहली प्राथमिकता-अरूण
26-Apr-2022 4:08 PM
गांव का विकास कांग्रेस का पहली प्राथमिकता-अरूण

बाबा अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 26 अप्रैल।
सारंगढ़ ब्लॉक के गांव बटाऊपाली अ में आज के दिन ऐतेहासिक पल रहा विदित हो कि गांव बटाऊपाली में पूरे ब्लाक मे पहली गांव बटाऊपाली में ओपन जीम व बाल उद्यान का शुभारंभ हुआ, जिससे पूरी गांव में भारी मात्रा में खुशियां देखी जा रही हैं। आज गांव में ओपन जीम लागत राशि लगभग 3 लाख बाल उद्यान लागत राशि लगभग 3 लाख 50 हजार व 2, रंग मंच लागत राशि लगभग 3 लाख का उदघाटन उद्घाटन सारगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जागड़े के हाथों से रिबन काट कर किया गया, वहीं कार्य को लेकर गांव वासी सरंपच  नेहा बनज, सचिव हेमलाल भारद्वाज पचगण व समस्त गांव वासी ने मुख्य अतिथि के स्वागत के लिये घर घर के आगन मे कलश दीप प्रज्वलित किए और अतिथियों के पहुंचते ही विधायक का समस्त गांव वासी ने बाजे बाजे व फटाखा से जोरदार स्वागत किया।

कार्यक्रम के अगले कडी मे बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी का प्रतिमा का अनावरण किया किया गया। धूप दीप व अगरबती जलाकर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के जयकारे लगाए व एक एक करके सभी ने माल्यार्पण किया। उसके बाद कार्यक्रम शुभारंभ हुआ, गांव के विकास के लिए 10 लाख की सीसी रोड प्रदान की।

कार्यक्रम में विधायक उतरी गनपत जागडे, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरूण मालाकार, जनपद उपाध्यक्ष गनपत जागडे, जनपद सदस्य विककी राजेश रात्रे, पूर्व विधायक कामदा जोल्हे, सतनामी विकास परिसद अध्यक्ष देवकुमार, लता जी कामेश लहरे, चिंता राम बौद्ध नारायण बौद्ध, कुजराम रत्नाकर मालिक राम लहरे, विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी कुमार लहरे गांव के पचगण जय प्रकाश,राधा बाबुलाल वारे गणेश लहरे, परदेशी लहरे सहित समस्त गांव वासी उपस्थित रहे, वहीं कार्यक्रम के अध्यक्ष सरंपच नेहा बनज सचिव हेमलाल भारद्वाज की सहयोग से कार्यक्रम सुन्दर ढ़ंग से संपन्न हुआ

कार्यक्रम में बौद्ध लोग की उपस्थित सराहनीय रहा गांव गांव वासी में में ईश्वर दास, जवाहीर दास, तिहारु यादव शेरसिग यादव दशरथ राजाराम लखन समस्त गांववासी व पत्रकार राजू महंत व नवधा राम उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट