रायगढ़

जमीन संबंधी मामले का निराकरण नहीं होने से था परेशान
रायगढ़, 23 अप्रैल। जमीन संबंधी मामले को लेकर कलेक्टोरेट पहुंचा एक युवक ने परिसर में ही कीटनाशक का सेवन कर लिया। जिससे उपचार के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया गया है। यहां उपचार के दौरान उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के प्रेमनगर निवासी एक व्यक्ति लंबे समय से जमीन संबंधी विवाद को लेकर परेशान था, ऐसे में इस समस्या को लेकर वे कई बार कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों से गुहार लगाया था, लेकिन उसकी समस्या का निपटारा नहीं हो सका। ऐसे में वे गुरुवार को फिर से अपनी समस्या को लेकर पहुंचा जहां इसको कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने से हताश होकर उसने कलेक्टोरेट परिसर में ही कीटनाशक का सेवन कर लिया। ऐसे में प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा तो तत्काल इसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।