रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 अप्रैल। जूटमिल पुलिस की तत्परता से एक नाबालिग बालिका का नहाते समय अधेड़ व्यक्ति द्वारा बनाया गया विडियो वायरल होने से पहले ही पुलिस अपने कब्जे में ले ली। मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए आरोपी पर छेडख़ानी के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक जूटमिल क्षेत्र के एक मोहल्ले में बाहर से आये 10-11 परिवार किराये के मकानों पर रहकर मजदूरी व अन्य कार्य करते हैं। यहीं सिवान (बिहार) का शाहिद अंसारी भी अपने परिवार के साथ किराये मकान पर रहता है। उसके बगल किराये मकान पर पीडि़त बालिका अपने माता-पिता के साथ रहती है।
प्रतिदिन की तरह 21 अप्रैल को सुबह करीब 8 बजे लडक़ी बाथरूम में नहा रही थी। बाथरूम ऊपर से खुला है। उसी समय शाहिद अंसारी लडक़ी का नहाते हुए विडियो बना रहा था जिसको अचानक देखकर लडक़ी चिल्ला-चिल्ला कर रोने लगी। तब घरवाले दौड़ते हुये आये, हो हल्ला सुनकर और भी किरायेदार आये। शाहिद अंसारी बाथरूम में जाकर छिप गया था। उसी समय चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक उत्तम साहू को घटना की सूचना मिली जो तत्काल अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और वाक्या की जानकारी लेकर आरोपी शाहिद अंसारी से उसका मोबाइल लेकर आरोपी को चैकी लेकर आये।
घटना के संबंध में पीडि़त बालिका की मां द्वारा चैकी जूटमिल में रिपोर्ट दर्ज कराने पर आरोपी पर धारा 354,354(ग),509 प्च्ब् 12, 15 पास्को एक्ट 67 आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी शाहिद उर्फ गुड्डू अंसारी निवासी मियां के भटकन थाना आन्दर जिला सिवान बिहार हाल मुकाम जूटमिल को गिरफ्तार कर फास्ट ट्रेक कोर्ट रिमांड पर भेजा गया है।