रायगढ़

सांसद निवास के पास पहुंचा हाथी दल, फसल रौंदी
23-Apr-2022 1:45 PM
सांसद निवास के पास पहुंचा हाथी दल, फसल रौंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 अप्रैल।
रायगढ़ सांसद गोमती साय के गृह ग्राम मुंडाडीह में निज निवास के पास उनके खेत में पांच हाथियों का दल बीती रात पहुंच गया। हाथियों के दल में शावक भी हैं।
हाथियों ने सांसद के खेत में घुसकर धान फसल को नुकसान पहुंचाया गया। सांसद श्रीमती साय वर्तमान में उद्योग समिति के अध्ययन दल के साथ मुंबई दौरे पर हंै।

परिवार के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार हाथियों का दल रात में लगभग 10 बजे उनके खेत में आ गया था, जिसकी सूचना जशपुर जिले के तपकरा वन परिक्षेत्र अधिकारी को दी गई। हाथी मित्र दल मौके पर पहुंच कर वहां से हाथियों को जंगल की ओर खदेडऩे का प्रयास किया। खेत से सुबह 5 बजे हाथी जंगल की ओर गए।


अन्य पोस्ट