रायगढ़

बाड़ी में फांसी में लटका मिला शव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 अप्रैल। रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बोतल्दा में आज उस वक्त पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई जब गांव के लोगों ने एक सड़ी गली लाश देखी। घटना की सूचना के बाद खरसिया पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर प्रकरण को विवेचना में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया क्षेत्र के ग्राम बोतल्दा निवासी नवरत्न पटैल बीते तीन दिनों से लापता था, परिजनों की इस मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज भी कराई थी। इस बीच आज सुबह बाड़ी की तरफ से दुर्गध आने पर ग्रामीणों के द्वारा जब वहां का निरीक्षण किया गया तो नवरत्न का शव फांसी पर लटकता देख सभी के पैरो तले जमीन सरक गई। घटना की सूचना के बाद खरसिया पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।