रायगढ़

थाने में विधायक पुत्र का हंगामा, पुलिसकर्मियों से मारपीट,
16-Apr-2022 1:05 PM
थाने में विधायक पुत्र का हंगामा, पुलिसकर्मियों से मारपीट,

एफआईआर दर्ज, साथियों समेत फरार


‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 अप्रैल।
शुक्रवार की देर रात शहर के कोतरा रोड थाने में एक आरक्षक और प्रशिक्षु आईपीएस के साथ हुज्जतबाजी और मारपीट की घटना के बाद  पुलिस ने रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के पुत्र रितिक नायक के खिलाफ थाने में घुसकर मारपीट, उत्पात मचाने के साथ गालीगलौच करने संबंधी धाराओं के तहत  एफआईआर दर्ज किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। देर रात के बाद से रितिक व उसके साथी फरार बताए जा रहे हैं।

पुलिस के सूत्रों के अनुसार अनुसार मामला विधायक प्रकाश नायक  निवास के पास हुई जहां एक ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट की गई इजक़े बाद जब मामले में पुलिस ने हस्तक्षेप किया तो थाने में घुसकर एक आरक्षक से भी गालीगलौच करते हुए थाने के भीतर ही विधायक के बेटे रितिक नायक ने साथियों के साथ वहाँ तैनात पुलिस कर्मियों से मारपीट की गई। पुलिस ने आरक्षक और ड्राइवर दोनों की ओर से  एफआईआर दर्ज की है। ये रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज की गई है।

पुलिस के अनुसार रितिक नायक पर पुलिस ने मारपीट, गली गलौज के अलावा सरकारी काम में बाधा डालने के भी धारा लगाई गई है। इस मामले में फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं। हमने कोतरा रोड थाना प्रभारी सहित जिले के बड़े पुलिस अधिकारियों से इस मामले में जानकारी लेने की कई कोशिस की लेकिन हर अधिकारी के फ़ोन उठ नही रहे थे।

ज्ञात हो कि रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के बेटे रितिक इससे पहले भी कई मामलों में मारपीट करने के साथ साथ सार्वजनिक उत्पात मचाने पर विवादित रहे हैं।


अन्य पोस्ट