रायगढ़

कनौजिया समाज के सम्मेलन विधायक हुईं शामिल
13-Apr-2022 7:19 PM
कनौजिया समाज के सम्मेलन विधायक हुईं शामिल

समाज भवन के लिए 5 लाख की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 13 अप्रैल। कोसीर मुख्यालय के स्थानीय समरसता भवन में कल शाम 5 बजे सर्व नाई कनौजिया समाज कोसीर परिक्षेत्र क्रमांक 5 का वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम  सम्पन्न हुई। सम्मेलन में नाई समाज अपनी वार्षिक समीक्षा पर चर्चा -परिचर्चा किए। नाई समाज की इस वार्षिक सम्मेलन में विधायक उत्तरी गनपत जांगडे को मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुई।

जप उपाध्यक्ष गनपत जांगडे , कोसीर सरपंच लाभो राम लहरे ,नाई समाज के अध्यक्ष मदन श्रीवास उपस्थित रहे। नाई समाज के द्वारा पुष्पमाला एंव नारियल भेंट कर स्वागत किया गया। अतिथियों की उपस्थिति में  समाज के विकास पर परिचर्चाएं हुई।  विधायक  उत्तरी गनपत जांगडे ने सम्मेलन में समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि  नाई समाज मेहनती समाज है, वह सुबह से अपने कर्म में जुट कर सेवाएं देते हैं। समाज में इनका स्थान बहुत महत्व रखता है।

नाई समाज के मांग पर नाई समाज के भवन के लिए 5 लाख की घोषणा कर समाज को बधाई देती हूँ, वहीं सम्मेलन में सारंगढ जप उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े  कोसीर सरपंच लाभो राम लहरे और नाई समाज के शिक्षक नरसिंग श्रीवास ने भी समाज को सम्बोधित किया। सम्मेलन में सारंगढ विधायक, सारंगढ़ जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड, कोसीर सरपंच लाभो राम लहरे, विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी कुमार लहरे, विधायक प्रतिनधि शिक्षा विभाग श्याम पटेल, वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार लक्ष्मी नारायण लहरे, नाई समाज से समाज के अध्यक्ष मदन श्रीवास, पूर्व अध्यक्ष भागीरथी श्रीवास, भगवान दास श्रीवास, रामकुमार श्रीवास, मयाराम श्रीवास, विभीषण श्रीवास, नरसिंह श्रीवास, लहाराम श्रीवास, खगेश श्रीवास, देवनारायण श्रीवास, छत लाल श्रीवास, रामधन श्रीवास व नाई समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट