रायगढ़

चाकू दिखाकर लोगों को डरा रहे दो को पुलिस ने पकड़ा
06-Mar-2022 3:29 PM
चाकू दिखाकर लोगों को डरा रहे दो को पुलिस ने पकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 मार्च । 
शनिवार की सुबह पेट्रोलिंग दौरान थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर को मुखबिर से सूचना मिली कि स्टेशन रोड़ पर दो लडक़े आने जाने वाले लोगों को चाकू दिखाकर भयभीत कर रहे हैं।
थाना प्रभारी कोतवाली तत्काल थाना की पेट्रोलिंग पार्टी को मौके पर पहुंचने का निर्देश देकर स्टेशन चौक के लिये रवाना हुए। जहां स्टेशन चैंक पर पहुंची कोतवाली पुलिस स्टाफ द्वारा सुरक्षा पूर्वक दोनों लडक़ों को चाकू लहराते पकड़ा गया, जिनके पास से धारदार चाकू की जब्ती की गई है। आरोपियों के कृत्य पर दोनों आरोपी गुलशन सारथी निवासी चिराईपानी थाना कोतरारोड, प्रमोद चंद्रा उर्फ टेडगा निवासी सोनूमुड़ा चौकी जूटमिल थाना कोतवाली पर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर  कोर्ट रायगढ़ रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट